Ambala News: कृषि मंत्री ने नारायणगढ़ से किया फसल बीमा सप्ताह का शुभारंभ

नारायणगढ़। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से फसल बीमा सप्ताह एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन डाॅ. भीमराव आंबेडकर भवन में किया गया। कार्यक्रम में कृषि, मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्याम सिंह राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने डाॅ. भीमराव आंबेडकर कमेटी को एक लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की। उन्होंने बताया कि रबी 2025-26 के लिए 1 से 7 दिसंबर के दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 10 वें फसल बीमा सप्ताह के अंतर्गत पूरे प्रदेश भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत नारायणगढ़ से की गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की फसल को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई करना है। प्रदेश में पहले भी इस योजना के अन्तर्गत प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान से किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि खरीफ फसलों पर दो प्रतिशत प्रीमियम व रबि की फसलों पर 1.5 प्रतिशत प्रीमियम का प्रावधान है। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि सभी किसान भाई अपनी फसल का बीमा जरूर करवाए व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाएं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 02:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ambala News: कृषि मंत्री ने नारायणगढ़ से किया फसल बीमा सप्ताह का शुभारंभ #AgricultureMinisterInauguratedTheCropInsuranceWeekFromNarayangarh. #SubahSamachar