Meerut News: कृषि महाविद्यालय बना ओवर ऑल चैंपियन
कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, विजेताओं को पुरस्कृत किया-खेलों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है : कुलपतिसंवाद न्यूज एजेंसीमोदीपुरम। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर कृषि महाविद्यालय को ओवर ऑल चैंपियन का पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि कृषि विवि के कुलपति डॉ. केके सिंह ने कहा कि खेलकूद से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। कुलपति ने कहा कि विवि में विद्यार्थियों को खेलकूद के लिए हर संभव सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, ताकि विवि के छात्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर सकें। विशिष्ठ अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलीट किरण बालियान ने कहा कि छात्रों को अपनी रुचि के किसी भी खेल में प्रतिभाग करना चाहिए। खेलों में भी कॅरिअर के बेहतर अवसर हैं। समापन पर पोस्ट हार्वेस्ट काॅलेज की टीम ने वॉलीबाल, कबड्डी, 15 सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में निखिल ने प्रथम, आर्यन दीक्षित ने द्वितीय, रितिक सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अंशी ने प्रथम, शीत सिंह ने द्वितीय, पलक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पांच हजार मीटर दौड़ में प्रांशु ने प्रथम, कुलदीप ने द्वितीय, शिवम पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संचालन डॉ. विपिन कुमार ने किया। इस दौरान डॉ. डीके सिंह, डॉ. आरएन यादव, डॉ. वीके सिंह, डॉ. श्रेया रावत, डॉ. अजीत, डॉ. रविकांत, डॉ. अंकित, डॉ. पीयूष, डॉ. रविशंकर, श्रुति, पुष्पेंद्र त्यागी, डॉ. विवेक, डॉ. रविंद्र, डॉ. बिजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।अमन और पलक बने सर्वश्रेष्ठ एथलीटबालक वर्ग में पोस्ट हार्वेस्ट कॉलेज के अमन को सर्वश्रेष्ठ एथलीट, बालिका वर्ग में कृषि महाविद्यालय की पलक बालियान को सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना गया।बालिका वर्ग में पांच हजार मीटर दौड़ में दीपिका यादव ने प्रथम, गरिमा भास्कर ने द्वितीय, अंबालिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रांशु व अंशी को द्वितीय सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 15:15 IST
Meerut News: कृषि महाविद्यालय बना ओवर ऑल चैंपियन #AgricultureCollegeBecameTheOverallChampion #SubahSamachar
