Noida News: ई-लाटरी के माध्यम से होगा कृषि यंत्र आवंटन

ग्रेटर नोएडा (संवाद)। गौतमबुद्धनगर के किसानों को कृषि यंत्र के आवंटन के लिए 12 नवंबर को ई-लाटरी होगी। ई-लाटरी की प्रक्रिया जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति के सामने होगी। लाटरी में किसान उपस्थिति रह सकते हैं। उप कृषि निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि वर्ष 2025-26 में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन तथा प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू योजना के तहत कृषि यंत्रों के लिए आवेदन करने वाले किसानों का चयन किया जाएगा। 12 नवंबर को जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष ई-लॉटरी प्रक्रिया होगी। उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रों की बुकिंग कराने वाले पात्र कृषकों के चयन के लिए ई-लॉटरी 12 नवंबर बुधवार को दोपहर 12 बजे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 19:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: ई-लाटरी के माध्यम से होगा कृषि यंत्र आवंटन #AgriculturalEquipmentWillBeAllocatedThroughE-lottery. #SubahSamachar