Delhi NCR News: माता सुंदरी महिला कॉलेज और नमो केंद्र के बीच नवाचार, प्रशिक्षण के लिए समझौता
संवाद न्यूज एजेंसीनई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के माता सुंदरी महिला कॉलेज (एमएससीडब्ल्यू) और नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र (नमो केंद्र) ने मंगलवार को एक शैक्षणिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते का मकसद नई शिक्षा नीति 2020 के तहत अनुसंधान, नवाचार, छात्र प्रशिक्षण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देना है। समारोह में माता सुंदरी महिला कॉलेज की प्राचार्या प्रो. डॉ. हरप्रीत कौर ने कहा कि यह सहयोग छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए नए अवसर खोलेगा।उन्होंने कहा कि इस साझेदारी से शैक्षणिक अनुसंधान और नवाचार को मजबूती मिलेगी और उच्च शिक्षा को राष्ट्रीय विकास लक्ष्यों से जोड़ने का रास्ता तैयार होगा। नमो केंद्र के अध्यक्ष प्रो. जसीम मोहम्मद ने कहा कि माता सुंदरी कॉलेज के साथ सहयोग राष्ट्र प्रथम और विकसित भारत के विजन को आगे बढ़ाने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि इस समझौते के तहत शोध, कार्यशालाएं और महिला छात्राओं को नवाचार के लिए प्रेरित करने वाले कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।मानू (मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय) के पूर्व कुलाधिपति फिरोज बख्त अहमद ने कहा कि संयुक्त रूप से होने वाले सेमिनार छात्रों में सीखने और नेतृत्व की क्षमता को बढ़ावा देंगी। इसके अलावा नमो केंद्र की प्रो. दिव्या तंवर ने कहा कि यह एमओयू छात्राओं को भविष्य की चुनौतियों के अनुरूप कौशल और अवसर उपलब्ध कराएगा। जर्नलिज्म टुडे ग्रुप के सीईओ डॉ. जावेद रहमानी ने जानकारी दी कि यह समझौता दो वर्षों तक मान्य रहेगा और स्वत ही आगे बढ़ता रहेगा। इस मौके पर कई प्रख्यात शिक्षाविद और नमो केंद्र की सलाहकार परिषद के सदस्य भी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 21:29 IST
Delhi NCR News: माता सुंदरी महिला कॉलेज और नमो केंद्र के बीच नवाचार, प्रशिक्षण के लिए समझौता #AgreementBetweenMataSundariWomen'sCollegeAndNamoCenterForInnovation #Training #SubahSamachar