Agra News: नेशनल स्नूकर में खत्म हो गई आगरा की चुनौती
आगरा। हरियाणा में आयोजित 92वीं नेशनल बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैंपियनशिप में आगरा के खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी। अंडर-21 जूनियर वर्ग के नॉकआउट मुकाबलों में आगरा के फरदीन शम्सी बाहर हो गए। वहीं पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन पारस गुप्ता का अभियान भी प्री-क्वार्टर फाइनल में थम गया। प्रतियोगिता भारतीय बिलियर्ड्स और स्नूकर संघ ने मिलकर आयोजित कराई। फरदीन शम्सी जयपुर हाउस कॉलोनी निवासी हैं। वहीं पारस गुप्ता हलवाई की बगीची क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं। उत्तर प्रदेश बिलियर्ड्स एवं स्नूकर संघ के पदाधिकारी विवेक अग्रवाल ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर आगरा और प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया, यह अपने-आप में बड़ी उपलब्धि है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 06:05 IST
Agra News: नेशनल स्नूकर में खत्म हो गई आगरा की चुनौती #Agra'sChallengeEndsInNationalSnooker #SubahSamachar
