UP: 'तुम्हारी शादी बर्दाश्त न होगी...बस मेरा मजाक मत उड़ाना', एक पेज का नोट लिख PCS परीक्षार्थी ने दी जान
आगरा के महादेव नगर में रहने वाले सागर की आत्महत्या के मामले में पुलिस जांच कर रही है। कमरे से पुलिस ने टेबल पर एक पेज पर लिखा सुसाइड नोट बरामद किया है। सागर ने अपनी माैत का जिम्मेदार तीन युवकों को ठहराया है। सुसाइड नोट में उनके नाम भी लिखे हैं। लिखा है कि केस के पैसे लिए। इसके बावजूद पलायन के लिए मजबूर किया। सारी रिकार्डिंग मोबाइल के एक फोल्डर में लिखी होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 13:21 IST
UP: 'तुम्हारी शादी बर्दाश्त न होगी...बस मेरा मजाक मत उड़ाना', एक पेज का नोट लिख PCS परीक्षार्थी ने दी जान #CityStates #Agra #UttarPradesh #SuicideCase #SagarSuicideNote #RelationshipDispute #EmotionalTrauma #BlackmailAllegation #PoliceInvestigation #YouthDeathAgra #SubahSamachar
