UP: पति की हत्या कर दी, अब वो मुझे और बच्चों को भी मार देंगे...पत्नी के गंभीर आरोप, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज

आगरा के विद्या नगर, टेढ़ी बगिया की गुड्डी देवी ने एटा के एक व्यक्ति पर साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या करने और उन्हें और बच्चों को जाने से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। अदालत के आदेश पर खंदौली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता गुड्डी देवी के दिए प्रार्थनापत्र के मुताबिक सौदान सिंह राजपूत निवासी सालवाहनपुर, थाना जलेसर जिला एटा 21 मार्च 2025 की शाम करीब साढ़े सात बजे गांव छोटागुड़ा पहुंचा। जहां पीड़िता का ट्रक खड़ा था। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर जब गुड्डी देवी पहुंचीं, तो आरोपी ट्रक ले जाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने मृतक पति की ओर से ऑनलाइन भुगतान किए गए 6 लाख रुपये की जानकारी दी। आरोप है कि इस पर सौदान सिंह गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि पति को ठिकाने लगा दिया, अब जुझे और तेरी बेटियां भी नहीं बचेंगी। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी तो आरोप भाग निकले। आरोप है कि अगले दिन 22 मार्च को दोबारा आए और गालीगलौज की। आरोप है कि उसके पति की हत्या कर चुके हैं। शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। पीडिता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर पीड़िता की तहरीर पर थाना खंदौली में आरोपी सौदान सिंह और 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसओ ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 06:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: पति की हत्या कर दी, अब वो मुझे और बच्चों को भी मार देंगे...पत्नी के गंभीर आरोप, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज #CityStates #Agra #AgraMurderAllegationCase #GuddiDeviFir #SaudanSinghEtah #DeathThreatCase #TruckPaymentDispute #Court-orderedFir #KhandoliPolice #गुड्डीदेवीकेस #पतिकीहत्याकाआरोप #सौदानसिंहएटा #SubahSamachar