UP: आगरा से अलीगढ़ तक एक्सप्रेस-वे, एक घंटे में तय होगा सफर, इन 66 गांव से गुजरेगा; आसमान छुएंगे जमीनों के दाम

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने आगरा-अलीगढ़ ग्रीन एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। ये 64.9 किमी का एक्सप्रेस वे है। इसे खंदौली के टोल प्लाजा से एनएच-91 से जोड़ा जाएगा। इसके बनने से तीन जिलों के 66 गांवों की कनेक्टिविटी बढ़ने से विकास भी होगा। खंदौली से 45 मिनट और आगरा से एक घंटे में अलीगढ़ पहुंच सकेंगे। दो साल बाद दिसंबर 2027 में इस एक्सप्रेस वे पर वाहन फर्राटा भरना शुरू कर देंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 10:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: आगरा से अलीगढ़ तक एक्सप्रेस-वे, एक घंटे में तय होगा सफर, इन 66 गांव से गुजरेगा; आसमान छुएंगे जमीनों के दाम #CityStates #Agra #UttarPradesh #GreenExpressway #Agra-aligarh #Nhai #KhandoliTollPlaza #66VillagesConnectivity #2027Completion #ग्रीनएक्सप्रेसवे #SubahSamachar