Agra: धड़ से काटकर सिर इसलिए किया था अलग, HR हत्याकांड में नया अपडेट

आगरा के पार्वती नगर (ट्रांस यमुना) में एचआर मैनेजर मिंकी शर्मा की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस को अब तक युवती का सिर बरामद नहीं हो सका है। आरोपी ने हत्या के बाद सिर को झरना नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से काफी तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सिर न मिलने से परिजनों में आक्रोश है। पुलिस ने धड़ का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया, जिसके बाद परिजनों ने बिना सिर के ही अंतिम संस्कार कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की क्रूरता सामने आई है। आरोपी ने सिर धड़ से अलग करने के साथ-साथ दोनों पैर भी काट दिए थे। मिंकी के शरीर पर कई जगह चोट के गहरे निशान पाए गए। घटना 23 जनवरी की रात की है, जब थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के जवाहर पुल पर एक बोरे में बंद युवती का सिर कटा शव मिला। मृतका की पहचान पार्वती विहार, टेढ़ी बगिया निवासी 25 वर्षीय मिंकी शर्मा के रूप में हुई। वह संजय प्लेस स्थित मारुति प्लाजा की छठी मंजिल पर एक निजी कंपनी में एचआर मैनेजर थीं। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा करते हुए प्रेमी विनय राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी उसी कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर था और ट्रांस यमुना कॉलोनी का निवासी है। पुलिस के मुताबिक, त्रिकोणीय प्रेम के शक में विनय ने मिंकी की हत्या की। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और शादी की बात भी चल रही थी, लेकिन पिछले छह महीने से मिंकी किसी और से भी बातचीत करने लगी थी, जिससे आरोपी नाराज़ था। मिंकी के पिता अशोक शर्मा कोल्ड स्टोरेज में कार्यरत हैं। वह तीन बहनों में सबसे छोटी थीं। उनका छोटा भाई दीपक है, जिसकी 6 फरवरी को शादी तय है। 23 जनवरी की दोपहर मिंकी घर से यह कहकर निकली थीं कि भाई की शादी के कार्ड कूरियर करने जा रही हैं। देर शाम तक वापस न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। फोन बंद मिलने पर रात 10 बजे थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। इसी दौरान रात करीब एक बजे जवाहर पुल पर बोरा मिलने की सूचना पुलिस को मिली। बोरा खोलने पर उसमें निर्वस्त्र अवस्था में सिर कटा शव मिला। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक स्कूटी पर बोरा ले जाते हुए दिखाई दिया। फुटेज की जांच में आरोपी विनय राजपूत की पहचान हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सिर इसलिए अलग किया ताकि पहचान न हो सके। सिर और कपड़े अलग पॉलिथीन में रखकर नाले में फेंक दिए। धड़ को पॉलिथीन में फिट करने के लिए उसने पैर भी काट दिए। हत्या के बाद ऑफिस में फैले खून को कपड़ों से साफ किया गया। फॉरेंसिक टीम ने केमिकल की मदद से सबूत जुटाए और सीसीटीवी की डीवीआर जब्त की गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हत्या के बाद आरोपी ने किस दोस्त की मदद ली और शाहदरा क्षेत्र में स्कूटी कहां खड़ी की थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2026, 13:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: धड़ से काटकर सिर इसलिए किया था अलग, HR हत्याकांड में नया अपडेट #CityStates #Agra #UttarPradeshNewsToday #UttarPradeshNewsLive #UttarPradeshNewsHindi #UpLatestNewsToday #UpNewsUpdateHindi #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsLiveUpdate #UttarPradeshPoliticsNews #SubahSamachar