UP: धुंध में डूबा आगरा...एनसीआर के बाद ताजनगरी की हवा सबसे जहरीली, जानें अपने शहर का हाल
आगरा में गिरते तापमान का हवा की गुणवत्ता पर असर पड़ना शुरू हो गया है। दिल्ली में दमघोंटू होते हालात के बीच मंगलवार को आगरा में हवा की गुणवत्ता प्रदेश में सबसे खराब रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों में यह बात सामने आई है। आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ व मुजफ्फरनगर के बाद आगरा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 236 रहा। इस दौरान शहर का पॉश इलाका संजय प्लेस सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा। यहां अधिकतम एक्यूआई रात के समय 400 का आंकड़ा पार कर गया। वहीं, दिन में भी इस क्षेत्र में औसत एक्यूआई 283 के करीब दर्ज किया गया। वहीं, आवास विकास में 210, शाहजहां गार्डन में 245, मनोहरपुर में 229, रोहता में 211 व शास्त्रीपुरम में एक्यूआई 230 रिकॉर्ड किया गया। बढ़े एक्यूआई के बीच नगर निगम ने दिनभर क्षेत्रों में पानी का छिड़काव कराने का प्रयास किया लेकिन उसका खास असर नहीं दिखा। वहीं, फिरोजाबाद में एक्यूआई 202, प्रयागराज में 204 दर्ज किया गया। वहीं, कानपुर व लखनऊ में एक्यूआई 200 जबकि गोरखपुर, मुरादाबाद, झांसी, बरेली व प्रतापगढ़ में 100 से नीचे रहा। शहर एक्यूआई आगरा 236 प्रयागराज 204 फिरोजाबाद 202 कानपुर 200 लखनऊ 186 गोरखपुर 106 मुरादाबाद 106 प्रतापगढ़ 102 झांसी 79 बरेली 78 एनसीआर के जिलों में हालात खराब मंगलवार को भी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले यूपी के जिलों में हालात खराब ही रहे। नोएडा में एक्यूआई 425, ग्रेटर नोएडा में 406, गाजियाबाद में 390, बुलंदशहर में 358, मेरठ में 271, मुजफ्फरनगर में 240 एक्यूआई दर्ज किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 11:34 IST
UP: धुंध में डूबा आगरा...एनसीआर के बाद ताजनगरी की हवा सबसे जहरीली, जानें अपने शहर का हाल #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraPollution #AgraAqi #ToxicAir #TajMahalSmog #NcrAirQuality #AirPollutionIndia #आगराप्रदूषण #एक्यूआईआगरा #हवामेंजहर #ताजमहलएयरक्वालिटी #SubahSamachar
