UP: सड़क पर निर्माण सामग्री या मिट्टी डालने पर तुरंत होगी FIR,अफसर और ठेकेदार भी नहीं बचेंगे!
आगरा में सड़कों पर गड्ढों की वजह से हादसे हो रहे है। जिलाधिकारी ने बृहस्पतिवार को सभी विभागों के साथ गड्ढों पर बैठक की। सड़क खोदने से पहले एडीएम सिटी से अनुमति लेना अनिवार्य किया। बिना अनुमति के सड़क खोदने पर संबंधित अफसर और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। इसके साथ सड़क पर निर्माण सामग्री और मिट्टी डालने पर प्रतिबंध लगाया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 08:32 IST
UP: सड़क पर निर्माण सामग्री या मिट्टी डालने पर तुरंत होगी FIR,अफसर और ठेकेदार भी नहीं बचेंगे! #CityStates #Agra #UttarPradesh #RoadDiggingAgra #TrafficSafety #RoadHazards #AdmPermission #ConstructionMaterialBan #FirOfficersContractors #सड़कखोदना #आगरासड़कसुरक्षा #गड्ढाहादसा #एडीएमअनुमति #SubahSamachar