UP: खतरे के निशान से 1.1 फीट ऊपर बह रही यमुना, ताजमहल के पीछे का पार्क हुआ जलमग्न, बारिश का फिर अलर्ट

आगरा में पिछले तीन दिन से लगातार बढ़ रहे तापमान के बीच शनिवार देर रात मौसम ने करवट ली। रविवार तड़के तक शहरभर में हुई बारिश के बाद पारा करीब पांच डिग्री तक लुढ़क गया। मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।वहीं यमुना नदी का जलस्तर 496.1 फीट तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान से 1.1 फीट ऊपर है। पानी ताजमहल के पीछे बने पार्क तक घुस आया है। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री दर्ज किया गया। इस दौरान शहर में 21.3 मिमी. बारिश दर्ज की गई। बारिश की वजह से दिनभर मौसम सुहाना बना रहा। छुट्टी का दिन होने की वजह से ताजमहल से लेकर आगरा किला, सिकंदरा और फतेहपुर सीकरी समेत तमाम पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ रही। मौसम विज्ञानियों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते सितंबर माह के शुरुआती चरण में मानसूनी गतिविधियों में तेजी देखने को मिल सकती है। ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ दो सितंबर को भारी वर्षा होने की संभावना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 08:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: खतरे के निशान से 1.1 फीट ऊपर बह रही यमुना, ताजमहल के पीछे का पार्क हुआ जलमग्न, बारिश का फिर अलर्ट #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraRainfall #AgraWeatherUpdate #YamunaFloodAlert #TajMahalWaterLevel #MonsoonInAgra #बारिशसेगिरापारा #आगरामौसमसमाचार #यमुनामेंबाढ़काखतरा #ताजमहलमेंपानीघुसा #आगरामेंभारीबारिश #SubahSamachar