आलीशान कोठी में गंदा काम: वाह री पुलिस...देह व्यापार की शिकायत पर छापा, इसलिए शांति भंग में किया चालान

आगरा के थाना सिकंदरा पुलिस को महिला ने अपने पति के घर में देह व्यापार कराने की शिकायत की। पुलिस मौके पर आई तो घर में युवक और युवती रंगे हाथ पकड़े गए। थाने ले जाने के बाद अगले दिन पुलिस ने उनका शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया। पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की तो घर के बाहर हंगामा होने पर कार्रवाई की फर्जी रिपोर्ट दे दी। अधिकारियों से शिकायत करने पर पारिवारिक विवाद बताकर लौटा दिया गया। गुरुवार को पुलिस कार्रवाई का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है। अधिकारी मामले की जांच की बात कह रहे हैं। कोतवाल साहब अगर चाहें तो रस्सी को सांप और सांप को रस्सी बना दें। इसका जीता जागता उदाहरण सिकंदरा थाना में देखने को मिला है। मामला आवास विकास कालोनी सेक्टर 11 का है। यहां की रहने वाली महिला शिक्षिका का पति की हरकतों के चलते विवाद था। वह बेटी के साथ चार माह से मायके रह रही थी। उसे जानकारी हुई कि उसका पति उनकी अनुपस्थिति में घर में देह व्यापार और नशीले पदार्थों की बिक्री कर रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 10:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आलीशान कोठी में गंदा काम: वाह री पुलिस...देह व्यापार की शिकायत पर छापा, इसलिए शांति भंग में किया चालान #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraPolice #SikandraThana #PeaceDisturbance #Fir #CctvVideo #CmPortalComplaint #FakeReport #LooseAction #आगरापुलिस #सिकंदराथाना #SubahSamachar