Agra: ये कैसी पुलिस चौकी...फर्जी नंबर, कबाड़ का गोदाम; थाने में पहुंच रहे फरियादी
आगरा के बमरौली कटारा थाने की पुलिस चौकी वर्षों से कागजों में चल रही है। चौकी प्रभारी की तैनाती भी है। मगर उनके बैठने की कोई जगह नहीं है। फरियादियों को थाने पर ही आना पड़ता है। हद तो तब हो गई जब बोर्ड पर चौकी प्रभारी का नंबर भी गलत लिखा मिला। बमरौली कटारा थाना क्षेत्र के नगला सबला नाम से एक वर्ष पहले पुलिस चौकी खोली गई थी। नगला सबला चौराहे से कबीस रोड पर सरकारी पड़ी भूमि पुलिस चौकी का बोर्ड लगा दिया गया। उस पर चौकी प्रभारी का नंबर भी लिखा गया है। मगर वह नंबर चालू नहीं है। जिस भूमि पर चौकी बननी है, वहां कबाड़े का गोदाम बना हुआ है। जबकि चौकी अब तक बनकर तैयार नहीं हुआ है। वर्षों बीतने के बाद अब तक सफाई का कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। चौकी प्रभारी तैनात बता दें की चौकी प्रभारी के रूप में सौरभ सिंह की तैनाती की गई है मगर कहा बैठते हैं, इसका कोई पता नहीं है। ग्रामीणों की समस्याओं को कहा बैठकर सुनते हैं। इसकी भी जानकारी किसी को नहीं है। इतना ही नहीं पुलिस चौकी का जो बोर्ड लगा है। उस पर लिखा 7839870582 नंबर भी मौजूद नहीं है। पुलिस चौकी के सामने बना ब्रेकर दे रहा है हादसे को निमंत्रण थाना बरहन क्षेत्र के आवलखेड़ा पुलिस चौकी के सामने बना ब्रेकर और गड्ढा हादसे को दावत दे रहा है। मंगलवार शाम दंपती की बाइक फिसल जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे पहले बरहन क्षेत्र में गड्ढे ने एक युवक की जान भी ले ली है। मंगलवार को बॉबी निवासी पोंडरी जलेसर एटा आगरा किसी काम से जा रहे थे। तभी आंवलखेड़ा पुलिस चौकी के सामने बने ब्रेकर के पास गड्ढों के कारण बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इसमें महिला के सिर में गंभीर चोटें आई है। दुकानदार रंजीत सिसौदिया ने तत्काल घटनास्थल पहुंच कर घायलों को उठाकर स्थानीय डॉक्टर से उसका उपचार कराया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 29, 2025, 08:46 IST
Agra: ये कैसी पुलिस चौकी...फर्जी नंबर, कबाड़ का गोदाम; थाने में पहुंच रहे फरियादी #CityStates #Agra #AgraNews #BamrauliKatara #FakePoliceChowki #GhostPolicePost #AgraPolice #NaglaSabla #UpPolice #LawAndOrder #PoliceNegligence #ViralNews #SubahSamachar
