Agra: मेट्रो कर्मचारी की कर दी पिटाई, बैरियर हटाने पर तीन युवकों ने किया हमला; पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

आगरा के फूल सैयद चौराहे के पास लगे मेट्रो के बैरियर हटाने पर बाइक सवार तीन युवकों और कर्मचारियों में विवाद हो गया। बात मारपीट तक पहुंच गई। बाइक सवार युवकों ने कर्मचारियों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस दौरान वाहनों के पहिए थम गए और जाम लग गया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मेट्रो कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया है। सदर थाना क्षेत्र के प्यारे का नगला सोहल्ला रोड निवासी राजवीर राजवीर ने थाने में तहरीर दी। बताया कि वह मेट्रो में नौकरी करते हैं। पुलिस को बताया कि रविवार को वह फूल सैयद चौराहे पास ड्यूटी पर तैनात थे। सुबह 11 बजे बाइक पर सवार तीन युवक आ गए। बैरियर हटाने की कहने लगे। उन्होंने काम चलने का हवाला दिया। चौराहे से घूमकर आने को बोला। इस बात से तीनों युवक नाराज हो गए। गाली गलौज देकर खुद बैरियर हटाने लगे। विरोध पर मारपीट करने लगे। मारपीट होते देख अन्य कर्मचारी बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने केस दर्ज कर सर्किट हाउस के पास ऑफिसर होस्टल निवासी रिहान, फरहान और जीशान को हिरासत में ले लिया। विधिक कार्रवाई की जा रही है। ईंट और लोहे की पाइप से वार कर रहे मेट्रोकर्मी घटना के बाद रविवार को तेजी घटना का वीडियो वायरल हुआ। इसमें करीब 6 मेट्रोकर्मियों के साथ दो युवक गुत्थम गुत्था करते दिख रहे हैं। साथ ही वीडियो में मेट्रोकर्मी ईंट पत्थर और लोहे की रॉड से वार करते हुए साफ देखे जा सकते हैं। युवक खुद को बचाने के लिए दूर भागते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सुना जा सकता है कि कोई युवक गाली गलौज के साथ युवकों को घेरने की बात कह रहा है। पीड़ित का कराया मेडिकल एसीपी इमरान अहमद ने बताया कि मेट्रोकर्मी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित का मेडिकल कराया गया है। तीन युवकों को पकड़ कर उचित कार्रवाई की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 09:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: मेट्रो कर्मचारी की कर दी पिटाई, बैरियर हटाने पर तीन युवकों ने किया हमला; पुलिस ने आरोपियों को दबोचा #CityStates #Agra #Metro #ViralVideo #BarrierDispute #Assault #PoliceAction #SadarPolice #AccusedArrested #मेट्रो #मारपीट #SubahSamachar