UP: उत्तरी बाईपास से ही गुजरेंगे वाहन...तैनात होंगे पुलिसकर्मी, पुलिस आयुक्त ने दिए ये निर्देश

उत्तरी बाईपास निर्माण के बावजूद एनएच-19 पर वाहनों का दबाव कम नहीं हो रहा है। शहर के बीच से तेज गति से निकलते भारी वाहनों से हादसे भी हो रहे हैं। इसको कम करने के लिए अब आगरा और मथुरा पुलिस संयुक्त रूप से कवायद करेगी। मथुरा में रैपुरा जाट और आगरा के कुबेरपुर कट पर पुलिस को तैनात किया जाएगा। सिकंदरा तिराहे पर दो दिन पहले बस से उतरने के बाद सड़क पार कर रहे बिजली विभाग के जेई की ट्रक की चपेट में आने से जान चली गई थी। इस घटना से सुरक्षा के इंतजाम पर सवाल खड़े किए। पूर्व में भी अधिकारी की रिश्तेदार महिला की मौत हो गई थी। अधिवक्ता केसी जैन ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें मथुरा के रैपुरा जाट से कुबेरपुर के बीच भारी वाहनों का आवागमन उत्तरी बाईपास से कराने की मांग की है। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि मथुरा एसएसपी और डीआईजी रेंज से बात की गई। जिन वाहनों को आगरा नहीं रुकना है, उनको बाईपास से निकाला जाएगा। इसके लिए रैपुरा जाट और कुबेरपुर कट पर पुलिस तैनात की जाएगी। वाहन रैपुरा जाट से उत्तरी बाईपास पर आने के बाद खंदाैली होकर यमुना एक्सप्रेसवे से एत्मादपुर के कुबेरपुर कट पर पहुंचेंगे। इससे भारी वाहनों के आगरा की सीमा में प्रवेश करने पर लगाम लगेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 08:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: उत्तरी बाईपास से ही गुजरेंगे वाहन...तैनात होंगे पुलिसकर्मी, पुलिस आयुक्त ने दिए ये निर्देश #CityStates #Agra #UttarPradesh #Nh-19 #NorthernBypass #AgraMathuraPolice #HeavyVehicleDiversion #RoadAccidents #SikandraCrossingAccident #KuberpurCut #SubahSamachar