भरोसे का कत्ल: सराफ से 20 लाख की चांदी ले गया कारीगर, फिर नहीं लौटा...केस हुआ दर्ज
आगरा के कोतवाली थाना क्षेत्र के सराफ से कारीगर 20 लाख रुपये की 25 किलो चांदी ले गया। मांगने पर वापस नहीं की। पता चला कि रुपये कमाने के लालच में उसने दूसरे कारीगर को दे दी। ने मामले में केस दर्ज किया है। कसरेट बाजार कोतवाली निवासी सराफ अमित जैन ने केस दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि उनकी दुकान पर काम करने वाला कारीगर जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के अमरपुरा में रहता है। 20 लाख रुपये की 25 किलो चांदी 3 अक्तूबर को ढलाई करने के लिए ले गया था जो अभी तक लौटाई नहीं है। पूछताछ करने पर बताया कि उसने लालच में आकर नूरी दरवाजा निवासी अपने परिचित विष्णु को दे दी थी। अब वह उसे वापस नहीं दे रहा। दोनों से साजिश के तहत चांदी हड़प ली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 10:18 IST
भरोसे का कत्ल: सराफ से 20 लाख की चांदी ले गया कारीगर, फिर नहीं लौटा...केस हुआ दर्ज #CityStates #Agra #AgraJeweller #SilverFraud #25KgSilver #20LakhScam #ArtisanMissing #KotwaliPolice #NooriDarwaza #Amarpura #सराफ #25किलोचांदी #SubahSamachar
