UP: करोड़ों की नकली दवाएं...जंगल में ले जाकर जला दीं, एसटीएफ जांच के दौरान दवा माफिया ने मिटाए सबूत

नकली दवाओं के माफिया के खिलाफ बीते सात दिन से चल रही कार्रवाई के बीच ताजगंज क्षेत्र में यमुना किनारे स्थित नगला घड़ी के जंगल में भारी मात्रा में दवाएं जला दी गईं। इसमें कई तरह की दवाएं हैं। काफी मात्रा में दवाएं आग में जलने से बच गई हैं। इनके नकली होने की आशंका है। दवाएं जलाए जाने का वीडियो वायरल होने पर एसटीएफ और औषधि विभाग की टीम ने जलने से बची दवाओं को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को इस मामले में एफआईआर दर्ज होगी। नगला घड़ी में भारी मात्रा में दवाएं जलाए जाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इसमें काफी दवाएं जलने से बच गईं। इनके पैकैट पर दवाओं की एक्सपायरी तिथि 2027 और 2029 अंकित है। ये विभिन्न कंपनियों की एंटीबायोटिक, एंटी एलर्जी समेत कई तरह की दवाएं हैं। कई दिनों से फव्वारा में नकली दवाओं के काला कारोबार की औषधि विभाग और एसटीएफ जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 08:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: करोड़ों की नकली दवाएं...जंगल में ले जाकर जला दीं, एसटीएफ जांच के दौरान दवा माफिया ने मिटाए सबूत #CityStates #Agra #UttarPradesh #FakeMedicines #DrugMafia #StfProbe #Tajganj #BurntMedicines #PharmaWarehouse #LucknowFirmRaid #SubahSamachar