UP: इंटर पास का कारनामा...फर्जी डाॅक्टर और अवैध मेडिकल स्टोर, ऐसे होता था इलाज; दृश्य देख एसटीएफ भी रह गई दंग

अवैध मेडिकल स्टोर-क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप दो सगे भाइयों ने ताजगंज क्षेत्र के नगला पेमा के जंगलों में दवाएं जलाई थीं। दोनों बिना लाइसेंस के रामा मेडिकल स्टोर और रामा क्लीनिक चला रहे थे। यहां से एक लाख रुपये कीमत की कई तरह की दवाएं जब्त की हैं। जांच के लिए पांच नमूने लिए हैं। थाना ताजगंज में आरोपियों के खिलाफ तहरीर भी दी है। एक आरोपी शिव सिंह को पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि उसका भाई भाग निकला। सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि बृहस्पतिवार को ताजगंज क्षेत्र के नगला पेमा के जंगलों में दवाओं का जलाया था। इसका वीडियो वायरल होने पर जांच के लिए औषधि विभाग और एसटीएफ की टीम मौके पर गई।यहां पर आग से बची हुई दवाओं को जब्त किया था। इसमें एंटीबायोटिक, एंटी एलर्जी समेत कई तरह की दवाएं थीं। जांच करने पर ताजगंज क्षेत्र के नगला पेमा में रामा मेडिकल स्टोर-क्लीनिक चलाने वाले दो भाइयों का नाम सामने आया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 10:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Agra Up stf



UP: इंटर पास का कारनामा...फर्जी डाॅक्टर और अवैध मेडिकल स्टोर, ऐसे होता था इलाज; दृश्य देख एसटीएफ भी रह गई दंग #CityStates #Agra #UpStf #SubahSamachar