UP: फिजा का कत्ल...कुएं में फेंकी लाश, 65 दिन बाद ऐसे खुला राज; भीमसेन ने इसलिए की शादीशुदा प्रेमिका की हत्या

आगरा के ताजगंज के पचगई खेड़ा से लापता यबुना उर्फ फिजा (36) की हत्या कर शव नोबरी गांव के 40 फीट गहरे कुएं में फेंक दिया गया था। पुलिस ने 65 दिन बाद खुलासा किया। हत्या प्रेमी भीमसेन ने शादी के लिए दबाव डालने पर की थी। दोनों पहले से शादीशुदा थे। प्रेमी ने महिला का मोबाइल एक राहगीर को बेचा था। मोबाइल चालू हुआ तो पुलिस आरोपी तक पहुंच गई। हालांकि परिजन पुलिस के खुलासे से संतुष्ट नहीं हैं। मथुरा के राया स्थित चौड़ी गांव निवासी सिदारी खान की बेटी यबुना उर्फ फिजा का निकाह 15 साल पहले पंचगई खेड़ा निवासी सुहान खान उर्फ सेटी से हुआ था। दो बच्चे हैं। सेटी मजदूर है। आठ फरवरी को सिदारी ने बेटी के गुम होने का केस दर्ज कराया। सेटी पर दहेज के लिए उत्पीड़न करने और चार फरवरी को फिजा को गायब कर देने का आरोप लगाया। वह बच्चों के साथ कहीं चला गया था। फिजा का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 10, 2025, 09:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: फिजा का कत्ल...कुएं में फेंकी लाश, 65 दिन बाद ऐसे खुला राज; भीमसेन ने इसलिए की शादीशुदा प्रेमिका की हत्या #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraMurder #SubahSamachar