अग्निवीर भर्ती सात नवंबर से: पहली बार जिलेवार होगी अभ्यर्थियों की दौड़, मेल पर जाएगा एडमिड कार्ड; जानें खास
Agniveer Recruitment: अग्निवीर बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी के तहत आने वाले मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, चंदौली, आजमगढ़, देवरिया और गोरखपुर के लिए अग्निवीर भर्ती रैली 7 से 25 नवंबर तक होगी। इसके लिए सेना भर्ती कार्यालय ने अपना ग्राउंड तैयार कर लिया है। पहली बार जिलेवार अभ्यर्थियों को दौड़ के लिए बुलाया जाएगा। पहले दिन अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं व 10वीं पास) की दौड़ कराई जाएगी। पहली बार जनरल ड्यूटी, तकनीशियन ट्रेड के दो वर्ग और क्लर्क के पद के लिए लिखित परीक्षा कराई गई थी। इस बार 58645 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें से 18517 अभ्यर्थियों ने दौड़ के लिए क्लाईफाई किया है। सभी पात्र अभ्यर्थियों को अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में मेल पर एडमिड कार्ड भेजा जाएगा। प्रवेश पत्र और अन्य सभी दस्तावेज मूल रूप में साथ लाने होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 20:15 IST
अग्निवीर भर्ती सात नवंबर से: पहली बार जिलेवार होगी अभ्यर्थियों की दौड़, मेल पर जाएगा एडमिड कार्ड; जानें खास #CityStates #Varanasi #Agniveer #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar