Agniveer Rally: यूपी के इस जिले में आज से शुरू हुई अग्निवीर रैली, 11000 अभ्यर्थी लेंगे भाग, देखें शेड्यूल
Agniveer Recruitment Rally 2025: अग्निवीर बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। सेना भर्ती कार्यालय (ARO) अमेठी के तहत आने वाले 13 जिलों के लिए बहुप्रतीक्षित अग्निवीर भर्ती रैली की शुरुआत आज 5 अगस्त से हो चुकी है। यह रैली 18 अगस्त तक अयोध्या कैंट स्थित डोगरा रेजिमेंटल ग्राउंड में चलेगी। 2025 की पहली रैली सेना के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह के अनुसार, यह रैली उत्तर प्रदेश में वर्ष 2025 की पहली सीरीज है, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) पास कर भाग लेने के लिए पात्रता प्राप्त की है। रैली में जिन पदों के लिए भर्ती की जा रही है, उनमें शामिल हैं: अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD) अग्निवीर क्लर्क / एसकेटी अग्निवीर टेक्निकल अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं व 10वीं पास) सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेटरनरी व फार्मा 13 जिलों से चुने गए 11,000 उम्मीदवार रैली में अमेठी, कौशाम्बी, रायबरेली, प्रतापगढ़, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, प्रयागराज, बस्ती, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, महाराजगंज, संतकबीरनगर और कुशीनगर जिलों से 11,000 उम्मीदवार भाग ले रहे हैं। सभी पात्र अभ्यर्थियों को 28 जुलाई को एडमिट कार्ड ईमेल के माध्यम से भेज दिए गए थे। डोगरा रेजिमेंटल ग्राउंड अयोध्या में होने वाली रैली में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे रैली अधिसूचना में दिए गए अनुसार दौड़ और अन्य परीक्षणों के लिए अभ्यास करें। प्रवेश पत्र और अन्य सभी दस्तावेज मूल रूप में साथ लाने होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 05, 2025, 07:56 IST
Agniveer Rally: यूपी के इस जिले में आज से शुरू हुई अग्निवीर रैली, 11000 अभ्यर्थी लेंगे भाग, देखें शेड्यूल #GovernmentJobs #National #AgniveerRally #SubahSamachar