Agni Prime: अग्नि प्राइम का परीक्षण हुआ सफल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और सशस्त्र बलों को दी बधाई
भारत ने नई पीढ़ी की बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का बृहस्पतिवार को ओडिशा तट के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह परीक्षण रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा किया गया था। उड़ान परीक्षण के दौरान यह मिसाइल सभी मानकों पर खड़ी उतरी। अधिकारियों ने बताया कि तीन सफल परीक्षण के बाद अग्नि प्राइम को सशस्त्र बलों में शामिल किए जाने से पहले यह इसका पहला रात्रि परीक्षण था। मिसाइल के उड़ान डेटा को कैद करने के लिए विभिन्न जगहों पर क्षैतिज दूरी नापने वाले उपकरण, जैसे कि राडार, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम सहित दो जहाज तैनात किए गए थे। अग्नि प्राइम के सफल परीक्षण की जानकारी डीआरडीओ ने ट्वीट पर दी। उन्होंने ट्वीट किया- 'नई पीढ़ी की बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का पहला प्री इंडक्शन नाइट लॉन्च सात जून को ओडिशा के तट से सफलतापूर्वक किया गया।' #DRDOUpdates | First Pre Induction night launch of New Generation Ballistic Missile Agni Prime was successfully conducted off the coast of Odisha on 07 June 2023. https://t.co/gdkZozarng#Atmanirbharbharat @DefenceMinIndia @SpokespersonMoD pic.twitter.com/26Zj2rBkONmdash; DRDO (@DRDO_India) June 8, 2023 डीआरडीओ और रणनीतिक बल कमान के शीर्ष अधिकारी भी अग्नि प्राइम के सफल परीक्षण के दौरान वहां मौजूद थे, जिन्होंने मिसाइल को सशस्त्र बलों में शामिल करने का मार्ग प्रशस्त किया। मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और सशस्त्र बलों को बधाई दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 08, 2023, 14:57 IST
Agni Prime: अग्नि प्राइम का परीक्षण हुआ सफल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और सशस्त्र बलों को दी बधाई #IndiaNews #National #AgniPrime #BallisticMissile #SubahSamachar