शीघ्र सीमेंट प्लांट को खुलवाए सरकार, नहीं तो करेंगे आंदोलन : रणधीर

बिलासपुर। विधायक रणधीर शर्मा के नेतृत्व में अपर मंडल श्री नयनादेवी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ अंबुजा और एसीसी सीमेंट प्लांट बंद होने पर रोष रैली निकाली। साथ ही अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग चंद्र शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। कार्यकर्ताओं ने परिधि गृह बिलासपुर से जिलाधीश कार्यालय तक रोष रैली निकाली। विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि सीमेंट प्लांट को अचानक बंद करना तानाशाही और जन विरोधी निर्णय है। इससे हजारों ट्रक ऑपरेटर, कर्मचारी और मजदूर प्रभावित हुए हैं। हजारों परिवार जो अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त कर रहे थे, जिनमें चालक, कंडक्टर, ढाबे वाले, टायर पंक्चर, रिपेयर करने वालों के जीवन पर भी असर पड़ा है। सीमेंट प्लांट को बंद हुए 20 दिन हो गए हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकल रहा है। सरकार को शीघ्र समस्या को हल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि सीमेंट प्लांट को शुरू न करवाया गया तो आने वाले समय में जन आंदोलन किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। फोरलेन और रेलवे के प्रोजेक्टों के कार्यों में एक कांग्रेसी नेता की ओर से बाधा डाली जा रही है। बदले की भावना से आम लोगों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त से आग्रह किया कि रेलवे लाइन और फोरलेन निर्माण कर रही कंपनियों के अधिकारियों को सुरक्षा उपलब्ध करवाने के साथ ही गुंडागर्दी पर लगाम लगाई जाए ताकि निर्माण कार्य समय पर पूरे हो सकें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Agitation



शीघ्र सीमेंट प्लांट को खुलवाए सरकार, नहीं तो करेंगे आंदोलन : रणधीर #Agitation #SubahSamachar