बॉलीवुड का नया चेहरा अगस्त्य नंदा, क्या 'इक्कीस' से दिखा पाएंगे कमाल, जो उनके नानू अमिताभ ने किया स्थापित
अगस्त्य नंदा बॉलीवुड के सबसे चर्चित युवा सितारों में से एक हैं। वे महान अभिनेता अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के नाती हैं। अगस्त्य का जन्म 14 नवंबर 2000 को मुंबई में हुआ था। वे अभिनेता अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के भांजे हैं। श्वेता बच्चन नंदा के बेटे अगस्त्य अपनी पढ़ाई कर चुके हैं और वो एक्टिंग में भी कदम रख चुके हैं। फैमिली की वजह से वे शुरू से ही लाइमलाइट में रहे, लेकिन अपनी मेहनत से उन्होंने नाम कमाया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 21:44 IST
बॉलीवुड का नया चेहरा अगस्त्य नंदा, क्या 'इक्कीस' से दिखा पाएंगे कमाल, जो उनके नानू अमिताभ ने किया स्थापित #Bollywood #Entertainment #National #AgastyaNanda #Ikkis #AmitabhBachchan #ShwetaBachchan #JayaBachchan #AishwaryaRaiBachchan #SubahSamachar
