Ballia News: फिर उठाई छात्रसंघ चुनाव की मांग

बैरिया। पीजी कॉलेज दुबे छपरा के छात्रों ने शनिवार को बैरिया उपजिलाधिकारी आत्रेय मिश्र को पत्रक सौंपकर शीघ्र ही छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की। छात्रों ने याद दिलाया कि पिछले दिनों अनशन समाप्त कराते समय आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही चुनाव कराएंगे। एक माह बीतने को है, अभी तक छात्रसंघ चुनाव की कोई घोषणा नहीं हुई। वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव का नामांकन हो रहा है और प्रदेश के कई जनपदों में छात्रसंघ चुनाव संपन्न हो चुका है।उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव न कराना छात्र राजनीति का गला घोटना है। छात्रों नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही छात्रसंघ चुनाव की घोषणा नहीं की जाती तो 10 जनवरी से महाविद्यालय परिसर में पीजी कॉलेज दुबेछपरा तथा पीजी कॉलेज सुदिष्टपुरी के छात्र नेता पीजी कॉलेज दुबेछपरा परिसर में अनशन पर बैठेंगे। इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। पत्रक लेकर उप जिलाधिकारी आत्रेय मिश्र ने प्रकरण को जिलाधिकारी के संज्ञान में डालते हुए छात्रसंघ चुनाव घोषित कराने की बात कही। पत्रक देने वालों में अरविंद कुमार आशु, मनजीत कुमार, मुकेश यादव, सर्वजीत कनौजिया, धनंजय पासवान, प्रकाश पासवान, गौतम गोलू, वरुण, अभय सिंह लक्खा, सूरज तिवारी, सुजीत पासवान आदि छात्र नेता रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 23:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Ballia news Chunav



Ballia News: फिर उठाई छात्रसंघ चुनाव की मांग #BalliaNews #Chunav #SubahSamachar