Meerut News: विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के बाद मोदीनगर ले गए परिजन
संवाद न्यूज एजेंसीमवाना। गांव ढिकौली में शुक्रवार रात विवाहिता का शव पंखे में फंदे से लटका मिला था। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर मोदीनगर चले गए। शुक्रवार की देर शाम गांव ढिकौली में विवाहिता नेहा (22) पत्नी नितिन ने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने घटना की जानकारी मवाना पुलिस को सुबह तीन बजे के आसपास दी थी। जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक पूनम जादोन फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। ससुराल पक्ष के लोग फरार हो गए थे। मोदीनगर निवासी नेहा ने अप्रैल में गांव ढिकौली निवासी नितिन से प्रेम विवाह किया था। नितिन नोएडा में कार पेंटर का काम करता है। गांव में किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए दोनों गांव ढिकौली आए थे। पीएम के बाद परिजन नेहा के शव को मोदीनगर लेकर चले गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज लवानिया ने बताया कि अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 18:37 IST
Meerut News: विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के बाद मोदीनगर ले गए परिजन #AfterThePost-mortem #TheRelativesTookTheBodyOfTheMarriedWomanToModinagar. #SubahSamachar
