Noida News: चार दोस्तों की मौत के बाद आरोपी कार चालक को भेजा जेल

सोमवार को कार से की टक्कर से बाइक सवार दो नाबालिग समेत चार दोस्तों की हो गई थी मौत माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। सड़क हादसे में चार दोस्तों की मौत के मामले में आरोपी वैगनआर कार चालक निक्की त्यागी को पुलिस ने मंगलवार को अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने उसे जेल भेजा है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। संजय विहार कॉलोनी कुलेसरा गांव के सुमित (16), लवकुश (17), सुत्याना गांव का मोनू ठाकुर (18) व हल्दौनी का रिहान (18) सोमवार दोपहर करीब 1 बजे बाइक पर सवार होकर इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बनाने के लिए घर से निकले थे। सभी मोनू द्वारा एक माह पहले खरीदी बाइक पर बिना हेलमेट के निकले थे। बाइक को मोनू चला रहा था। वहीं, अन्य तीनों दोस्त पीछे बैठे थे। सभी पुश्ता रोड के अलावा अलग-अलग जगह पर इंस्टाग्राम के लिए बाइक के साथ रील बनाकर अपने घर वापस जा रहे थे। इस दौरान लखनावली गांव से कुलेसरा पुस्ता रोड पर परशूराम कॉलोनी के पास एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी। हादसे में चारों लोगों की मौत हो गई थी।पुलिस ने मामले में संजय विहार कॉलोनी में रहने वाले लवकुश के पिता संतोष की शिकायत पर कार चालक निक्की त्यागी के खिलाफ बीएनएस की धारा-281 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाने), 106 (1) (लापरवाही या जल्दबाजी से किसी व्यक्ति की मृत्यु होने), 324 (4) (किसी संपत्ति को क्षति पहुंचाने) की धाराओं में केस दर्ज चालक को गिरफ्तार किया। साथ ही कार को कब्जे में लिया था। वहीं, परिजन ने शव मिलने के बाद मंगलवार को गांव में कुलेसरा पुश्ता के पास नम आंखों से अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार के वक्त मृतकों के दोस्तों ने बताया कि मोनू की मां बेहोश हो गई थी। वहीं, कोतवाली पुलिस ने मृतक की मां की मौत की सूचना को भ्रामक बताया है। सोशल मीडिया पर स्टार बनना चाहते थे मृतकहादसे में जान गंवाने वाला मोनू ठाकुर तीन बहनों का इकलौता भाई था। मोनू से बड़ी एक बहन है जबकि दो बहन उससे छोटी हैं। वहीं, सुमित की एक बहन और एक भाई हैं। सुमित भाई-बहनों में सबसे छोटा था। लवकुश के दो भाई और एक बहन हैं। वह एक भाई से छोटा था। रिहान दो भाई थे। रिहान छोटा था। कुलेसरा गांव निवासी सुमित, लवकुश और सुत्याना गांव निवासी रिहान, मोनू ठाकुर दोस्त थे। सुमित कक्षा आठ और लवकुश कक्षा नौ में पढ़ता था। मोनू ठाकुर और रिहान एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे। चारों को रील बनाना पसंद था। सभी सोशल मीडिया पर स्टार बनना चाहते थे। सभी के इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने के बाद अच्छे व्यूज आते थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 21:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: चार दोस्तों की मौत के बाद आरोपी कार चालक को भेजा जेल #AfterTheDeathOfFourFriends #TheAccusedCarDriverWasSentToJail #SubahSamachar