Fatehabad News: नारेबाजी के बाद एडीसी ने लिया ज्ञापन
फतेहाबाद। जिला पुस्तकालय को अपना भवन दिलाने और बोरियों में बंद पुस्तकों को आजाद कर अस्थायी रूप से पंचायत भवन में शिफ्ट करने की मांग को लेकर पुस्तकालय संघर्ष समिति बुधवार को डीसी से मिलने पहुंची। समिति के सदस्यों ने बताया कि पुस्तकालय जैसे संवेदनशील मुद्दे पर जिला प्रशासन के किसी अधिकारी के पास उन्हें समय देने की फुर्सत नहीं थी। करीब 30 मिनट इंतज़ार के बावजूद जब ज्ञापन नहीं लिया गया तो संघर्ष समिति ने डीसी कार्यालय के बाहर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और पुस्तकालय का निर्माण हो जैसे नारे लगाए। बाद में एसडीसी ने मिलने के लिए बुलाया। संघर्ष समिति ने संयोजक मोहन लाल नारंग के नेतृत्व में एडीसी अनुराग ढालिया को ज्ञापन सौंपा गया। एडीसी ने समिति को आश्वासन दिया कि वह मांगों की फिजिबिलिटी की जांच करवाएंगे। ज्ञापन सौंपने के बाद संयोजक मोहन लाल नारंग ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिला प्रशासन शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर पूरी तरह संवेदनहीन रवैया अपनाए हुए है। उन्होंने कहा कि पिछले 17 वर्षों से जिला पुस्तकालय को अपना भवन नहीं मिल पाया, जिसके लिए जिला प्रशासन सीधे तौर पर जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर जल्द ध्यानाकर्षण सांकेतिक धरना का आयोजन किया जाएगा। संघर्ष की आगामी रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि योगी हंसराज, भगवान दास कंबोज, सुशील बिश्नोई, राजीव सेतिया, विनोद अरोड़ा, दुष्यंत शर्मा, राजकुमार बीसला, आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 23:17 IST
Fatehabad News: नारेबाजी के बाद एडीसी ने लिया ज्ञापन #LibrarySangharshSamitiFatehabad #FatehabadNews #SubahSamachar