Rating: अमेरिका के बाद जापानी एजेंसी ने भारत की सॉवरेन रेटिंग बढ़ाई, आरएंडआई ने BBB रेटिंग को बढ़ाकर BBB+ किया
जापान की रेटिंग एंड इन्वेस्टमेंट इन्फॉर्मेशन इंक. (आर एंड आई) ने शुक्रवार को भारत की विदेशी मुद्रा जारीकर्ता रेटिंग को स्थिर दृष्टिकोण के साथ बीबीबी से बीबीबी+ कर दिया। एजेंसी ने मजबूत घरेलू मांग, राजकोषीय अनुशासन और बेहतर बाहरी स्थिरता का हवाला देते हुए देश की विदेशी मुद्रा अल्पकालिक ऋण रेटिंग को ए-2 पर बरकरार रखा। यह इस वर्ष किसी संप्रभु क्रेडिट रेटिंग एजेंसी की ओर से किया गया तीसरा सकारात्मक बदलाव है। इससे पहले एसएंडपी ने अगस्त 2025 में भारत की रेटिंग बीबीबी- से 'बीबीबी' और मॉर्निंगस्टार डीबीआरएस ने मई 2025 में बीबीबी लो से 'बीबीबी' कर दी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 19, 2025, 17:15 IST
Rating: अमेरिका के बाद जापानी एजेंसी ने भारत की सॉवरेन रेटिंग बढ़ाई, आरएंडआई ने BBB रेटिंग को बढ़ाकर BBB+ किया #BusinessDiary #National #SubahSamachar