Panipat News: पत्नी से झगड़ा कर रिक्शा चालक ने कमरे में लगाया फंदा
माई सिटी रिपोर्टरपानीपत। थाना तहसील कैंप क्षेत्र की जसबीर कॉलोनी में पत्नी से झगड़ा कर रिक्शा चालक ने खुद को कमरे में बंद कर फंदा लगा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। शव नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। मूलरूप से बिहार के रहने वाले पप्पू कुमार जसबीर कॉलोनी में किराये के मकान में रहते थे। वह रिक्शा चलाकर परिवार का पालन कर रहे थे। रविवार को उनका पत्नी से किसी बात पर झगड़ा हो गया। इसके बाद पत्नी कमरे से बाहर निकल बर्तन साफ करने लगी। उसी समय पप्पू ने कमरे का दरवाजा बंद कर पंखे से फंदा लगा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। कुछ देर बाद पत्नी ने देखा तो शोर मचा दिया। इसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 06:03 IST
Panipat News: पत्नी से झगड़ा कर रिक्शा चालक ने कमरे में लगाया फंदा #AfterQuarrelingWithHisWife #TheRickshawDriverHangedHimselfInTheRoom #SubahSamachar