Attack: दोनों ओर पाकिस्तान सीमा, एक ओर चिनाब; रात की फायरिंग से लोगों में दहशत, बेटी रोज पूछती ठीक हो ना बाबा?
जम्मू जिले का सीमावर्ती इलाका परगवाल में जब आप कदम रखते हैं, और खेतों में दूर तक नजर दौड़ाएं तो पाकिस्तान का लहराता झंडा यह अहसास कराता है कि हम पाकिस्तान सीमा के एकदम करीब हैं। दोनों तरफ पाकिस्तान की सीमा है और इसी के एक तरफ चिनाब नदी है, जो यहां से आने-जाने का एकमात्र रास्ता है। कुछ इस तरह की संवेदनशील भौगोलिक संरचना वाले इस इलाके के लोग पहलगाम हमले के बाद बने हालात में हाई अलर्ट पर हैं।बीते मंगलवार की रात को पाकिस्तान की तरफ से परगवाल सेक्टर की अग्रिम सीमा चौकी को निशाना बनाकर फायरिंग की गई थी। इसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 13:48 IST
Attack: दोनों ओर पाकिस्तान सीमा, एक ओर चिनाब; रात की फायरिंग से लोगों में दहशत, बेटी रोज पूछती ठीक हो ना बाबा? #CityStates #Jammu #PargalJammu #PakistanFiring #IndianArmy #CropHarvesting #PakistanBorder #JammuSituation #KeranSector #BunkerSecurity #SubahSamachar