जगदलपुर: गांजा के बाद अब गांजा तेल बेचने निकले दो आरोपी गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक का तेल बरामद

जगदलपुर में बोधघाट पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है, जहाँ 2 आरोपियों के पास से पुलिस ने गांजा तेल जिसे हशीश भी बोला जाता है उसे जब्त करने के साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, पकड़े गए तेल की कीमत 1 करोड़ से अधिक की बताई जा रही है। बता दे कि 20 नवंबर के रात मुखबीर से सूचना मिला कि करीबन 30-35 साल के दो लड़के मोटरसाइकिल से केशलूर से गीदम नाका होते हुए बोधघाट चौक की ओर जा रहे हैं, युवकों ने एक काले रंग के बैग में नशे के रूप में उपयोग होने वाली मादक पदार्थ गांजा का तेल/हशिश तेल रखे हैं, जिसे बेचने के लिए गीदम नाका सरगीपाल रोड होते हुए बोधघाट चौक की ओर आ रहे हैं, थाना बोधघाट प्रभारी लीलाधर राठौर के द्वारा टीम बनाकर गीदम नाका सरगीपाल रोड रेलवे साइडिंग के पास मोड़ में जाकर एमसीपी लगाकर वाहन का इंतजार करने लगे, कुछ देर बाद किया गया। कुछ समय बाद दोनों युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसमें युवकों ने अपना नाम सीताराम कुलदीप 35 वर्ष निवासी एनएडी सुनाबेड़ा 02 थाना सुनाबेड़ा जिला कोरापुट उड़िसा हॉल पता कोण्डापुर थाना कोण्डापुर जिला रंगारेडी तेलंगाना व रामचंद्र माड़ी 20 वर्ष निवासी कोयलीपारी थाना कोरकोण्डा जिला मलकानगिरी उड़िसा का रहने वाला बताये, आरोपी सीताराम कुलदीप ने बताया कि वह पिछले कुछ वर्षों से हैदराबाद में रहकर इलेक्ट्रीशियन काम करता है, इक्ट्रिशियन काम की आड़ में वह मलकानगिरी उड़िसा से अधिक पैसा कमाने की लालच में गांजा का तेल/हशिश तेल की तस्करी करने की नियत से मलकागिरी उड़िसा से दरभा केशलूर होते हुए अपने साथी रामचंद्र माड़ी के साथ मिलकर हैदराबाद, मुंबई, पुणे तथा अन्य बड़े शहरों में बेचने ले जाने की बात बताई, आरोपियों के बैग के अंदर अलग अलग रंग के प्लाष्टिक के 10 पैकेटो में गांजा उत्पाद तेल लगभग 10 किलो गांजा का तेल/हशिश तेल बरामद हुआ, जिसे FSL किट से जांच कर देखा गया जो गांजा उत्पाद पाया गया, जिसे तौलने में गांजा का तेल/हशिश तेल 10.396 कि. ग्रा. जिसकी किमत लगभग 1 करोड़ 29 लाख 95 हजार रुपये को अपने कब्जे में रखने के साथ ही बेचने के लिए ले जाने की बात बताई, आरोपियों के पास से किसी भी प्रकार से कोई भी कागज नही होने पर आरोपियो के खिलाफ धारा 20.b.ii.C NDPS Act दर्ज किया गया, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 19:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जगदलपुर: गांजा के बाद अब गांजा तेल बेचने निकले दो आरोपी गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक का तेल बरामद #CityStates #Jagdalpur #JagdalpurNews #JagdalpurTodayNews #JagdalpurNewsToday #SubahSamachar