Nainital News: चार साल बाद फिर छुआ 90 प्रतिशत का आंकड़ा

रामनगर। इस साल हाईस्कूल का पास प्रतिशत 90.77 रहा, जबकि इंटरमीडिएट का पास प्रतिशत 83.23 रहा। बीते चार सालों में इस साल छात्र-छात्राओं का पास प्रतिशत सबसे अधिक रहा है। इससे बोर्ड अधिकारियों में भी खुशी की लहर है। बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि इस साल शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में पास प्रतिशत विगत चार सालों से अधिक रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष इंटरमीडिएट में वर्ष 2022 में पास प्रतिशत 82.63, वर्ष 2023 में 80.98, वर्ष 2024 में 82.63 जबकि वर्ष 2025 में 83.23 पास प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल का वर्ष 2022 में पास प्रतिशत 77.47, वर्ष 2023 में 85.17, वर्ष 2024 में 89.14 जबकि वर्ष 2025 में 90.77 पास प्रतिशत रहा है।---2021 में कोरोना के चलते पास प्रतिशत था 99.09 वर्ष 2021 में कोरोना के चलते छात्र-छात्राओं को 9वीं व 11वीं कक्षा के परीक्षाफल के आधार पर किया गया था। उन्होंने बताया कि इसके चलते वर्ष 2021 में हाईस्कूल का पास प्रतिशत 99.09 जबकि इंटरमीडिएट का 99.56 रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 20, 2025, 03:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nainital News: चार साल बाद फिर छुआ 90 प्रतिशत का आंकड़ा #AfterFourYears #TheFigureOf90PercentWasTouchedAgain #SubahSamachar