Asia Cup: अभ्यास सत्र के दौरान बिना प्रायोजक की जर्सी पहने नजर आए भारतीय खिलाड़ी, गिल ने किया बुमराह का सामना
भारतीय टीम ने दुबई पहुंचने के साथ ही एशिया कप के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। भारत ने शुक्रवार को आईसीसी अकादमी ओवल में पहले नेट सत्र में हिस्सा लिया। इस दौरान भारतीय खिलाड़ी बिना प्रायोजक की जर्सी पहने नजर आए जिससे यह संकेत मिल रहे हैं कि टीम एशिया कप में बिना प्रायोजक वाली जर्सी पहनकर खेलने उतरेगी। ड्रीम-11 से हाल ही में मुख्य प्रायोजक का करार टूटने के कारण खिलाड़ी बिना प्रायोजक वाली जर्सी पहनकर उतरे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 10:24 IST
Asia Cup: अभ्यास सत्र के दौरान बिना प्रायोजक की जर्सी पहने नजर आए भारतीय खिलाड़ी, गिल ने किया बुमराह का सामना #CricketNews #International #Dream11 #IndiaNewTrainingJersey #AsiaCup #TeamIndia #SubahSamachar