UP: घरवाले जान से मार देंगे...प्रेमी युगल ने कोर्ट मैरिज की, अब सता रहा ये डर; पुलिस से मांगी सुरक्षा

दिल्ली में कोर्ट मैरिज करने वाले बाह के प्रेमी युगल ने थाने पहुंचकर परिजनों से अपनी जान का खतरा बताया। पुलिस से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई। बाह के एक गांव की अलग-अलग बस्ती में रहने वाले युवक और युवती के बीच कई साल से प्रेम संबंध हैं। शादी के लिए दोनों के परिजन तैयार नहीं हुए तो 6 अगस्त को उन्होंने दिल्ली जाकर कोर्ट मैरिज कर ली। कोर्ट मैरिज के बाद दोनों घर लौट आए थे। मंगलवार को दोनों थाने पहुंचे। पुलिस को बताया कि युवक अपनी पत्नी को लेने के लिए मायके पहुंचा तो परिजन झगड़ने लगे। कोर्ट मैरिज की बात बताने के बाद भी नहीं माने। दोनों के परिजन जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक बाह सत्यदेव शर्मा ने बताया कि युवक-युवती बालिग हैं। दोनों ने कोर्ट मैरिज की है। सुरक्षा की मांग की थी, जहां जाना चाहते थे, वहां तक पुलिस की गाड़ी से महिला दरोगा ने सुरक्षित छोड़ दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 02:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: घरवाले जान से मार देंगे...प्रेमी युगल ने कोर्ट मैरिज की, अब सता रहा ये डर; पुलिस से मांगी सुरक्षा #CityStates #Agra #AmarUjala #Bah #CourtMarrige #Couple #BahCouple #CourtMarriageDispute #PoliceProtection #LifeThreatFromFamily #LoveMarriageClash #SubahSamachar