Siddharthnagar News: लंबे इंतजार के बाद खजुरिया मार्ग का निर्माण पूरा, शहर को मिली रफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसीसिद्धार्थनगर। लंबे इंतजार के बाद शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली खजुरिया रोड का निर्माण कार्य पूरा हो गया है, जिससे पांच वर्ष से सांसत झेल रहे शहरियों को राहत मिलेगी और वाहन चालक सड़क पर रफ्तार भर सकेंगे। वहीं जलनिकासी के लिए सड़क के एक तरफ नाली निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और दूसरी तरफ निर्माण कार्य चल रहा है। नगर पालिका की तरफ से जल्द ही इस सड़क का लोकार्पण कार्यक्रम कराया जाएगा। शहर की सबसे व्यस्त खजुरिया रोड की पांच वर्ष से मरम्मत नहीं होने के कारण गड्ढे में बदल गई थी, जिससे इस मार्ग पर स्थित जिला पंचायत, थाना पर आने जाने की दिक्कत होती थी। साथ ही इस मार्ग से एक तरफ तहसील नौगढ़ और दूसरी तरफ कलेक्ट्रेट और विकास भवन समेत जनपद न्यायालय पर आवागमन में दुश्वारियां झेलनी पड़ती थी। पूर्व में मात्र 3.5 मीटर चौड़ी इस सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण के चलते चौड़ीकरण एवं नवनिर्माण कार्य नहीं हो पा रहा था। प्रशासन की तरफ से बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने के बाद इस सड़क का चौड़ीकरण करते हुए नया निर्माण कराया गया है। 13 मीटर चौड़ाई में अतिक्रमण हटाने के बाद सात मीटर चौड़ी सीसी सड़क का निर्माण कराया गया है। सड़क के उच्चीकरण के साथ ही नवनिर्माण होने से शहरियों को बहुत राहत मिल गयी है। जलनिकासी के लिए दोनों तरफ नाली निर्माण के तहत एक तरफ निर्माण कार्य पूरा हो गया है, जबकि दूसरी तरफ भी नाली निर्माण शुरू हो गया है। लगभग डेढ़ किमी लंबी सड़क के बीच एक जगह पर आरसीसी पुलिया का निर्माण पूरा होने के बाद खजुरिया रोड पर वाहन चालक रफ्तार भर सकेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 23:07 IST
Siddharthnagar News: लंबे इंतजार के बाद खजुरिया मार्ग का निर्माण पूरा, शहर को मिली रफ्तार #AfterALongWait #TheConstructionOfKhajuriaMargIsComplete #TheCityGainsSpeed #SubahSamachar
