Noida News: एक दिन राहत के बाद फिर खराब हुई नोएडा-ग्रेनो की हवा

फोटो है- शनिवार को नोएडा का एक्यूआई 292 और ग्रेटर नोएडा का 265 पहुंचा-शुक्रवार को हल्की बारिश के कारण येलो जोन में पहुंच गया था वायु गुणवत्ता सूचकांकमाई सिटी रिपोर्टरनोएड/ग्रेटर नोएडा। एक दिन की राहत के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हवा फिर से प्रदूषित हो गई है। शनिवार को नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 292 और ग्रेटर नोएडा का 265 दर्ज हुआ। हल्की बारिश के कारण शुक्रवार को नोएडा और ग्रेनो येलो जोन में पहुंच गया था।वायु प्रदूषण बढ़ने के साथ ही दिनभर आसमान में स्माॅग छाया रहा। जगह-जगह धूल उड़ती रही, लेकिन किसी भी तरह प्राधिकरण की तरफ से रोकथाम के इंतजाम नहीं दिखे। पिछले माह 30 अक्तूबर को नोएडा का एक्यूआई 372 और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई रेड जोन में 330 पहुंच गया था, लेकिन उस दिन शाम को हल्की बारिश होने से वायु प्रदूषण में सुधार की उम्मीद थी। जो अगले दिन 31 अक्तूबर को देखने को मिली। ग्रेनो का एक्यूआई 330 से घटकर 116 तक पहुंच गया था। जिस पर लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन एक दिन बाद ही शहर की हवा फिर से प्रदूषित हो गई है। एनसीआर के प्रदूषित शहरों में ग्रेटर नोएडा 5वें स्थान पर रहा है। दिन भर आसमान में स्मॉग छाया रहा। वहीं जगह-जगह ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के नियमों का उल्लंघन होता रहा। दादरी-सूरजपुर-छलेरा मार्ग जगह-जगह से टूटा हुआ होने के कारण धूल उड़ रही है। ग्रेनो वेस्ट की भी कई सड़कें बुरी तरह टूटी हुई है। वहां पर वाहनों के आवागमन से धूल उड़ रही है। लोगों का आरोप है कि प्राधिकरण ने 40 से अधिक टैंकर, एंटी स्मॉग गन आदि की व्यवस्था करने का दावा किया था, लेकिन किसी भी स्तर पर कुछ नहीं हो रहा है। प्राधिकरण और यूपीपीसीबी के अफसरों की लापरवाही के कारण नियमों का पालन नहीं हो रहा है।अक्तूबर में दो दिन रेड जोन में रहा ग्रेनो पिछले माह अक्तूबर में नोएडा का एक्यूआई नौ दिन और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई केवल दो दिन रेड जोन में रहा था। ग्रेनो में 22 और 30 अक्तूबर को हवा काफी प्रदूषित रही थी। वहीं 11 दिन एक्यूआई येलो, 17 दिन ऑरेंज और एक दिन ग्रीन जोन में रहा था। हालांकि नोएडा की हालात ज्यादा खराब रही। पिछले माह वहां का एक्यूआई 9 दिन रेड जोन, 10 दिन ऑरेंज जोन, 10 दिन येलो जोन और दो दिन ग्रीन जोन में रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 21:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: एक दिन राहत के बाद फिर खराब हुई नोएडा-ग्रेनो की हवा #AfterADayOfRelief #TheAirQualityOfNoida-GreaterNoidaDeterioratedAgain. #SubahSamachar