Dalmandi Varanasi: दालमंडी में 10 दिन बाद फिर चला प्रशासन का हथाैड़ा, रोका गया रास्ता; फोर्स तैनात

Varanasi News: दालमंडी में 29 अक्तूबर के 10 दिन बाद यानी 8 नवंबर को एक बार फिर प्रशासन का हथाैड़ा चला। चाैक थाने के बगल में पुलिस ने बल्ली लगाकर दालमंडी में जाने वाला रास्ता रोक दिया था। राकेश और दीपक की दुकान से सटे विजय, कल्लू और भोला चाैरसिया की शाॅप को तोड़ा गया। बता दें कि बीते 29 अक्तूबर को पीडब्ल्यूडी ने दालमंडी चौड़ीकरण योजना की शुरुआत कर दी थी। दालमंडी के एक मकान को तोड़ा गया था। 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी और आरएएफ के जवानों की मौजूदगी में हथौड़ा और ड्रिल मशीन चलाकर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। चौड़ीकरण की जद में आने वाले चौक थाने की बैरक का कुछ हिस्सा भी तोड़ा गया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने बिजली काटकर ड्रोन से निगरानी की। उस दिनदालमंडी में तोड़फोड़ की कार्रवाई से नाराज कुछ दुकानदारों ने शटर गिराकर अपनी दुकानें बंद कर दी थी। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल देखकर दालमंडी में भीड़ एकत्र हो गई थी। चौक थाने से दालमंडी में प्रवेश करते ही दूसरी दुकान एक स्टूडियो की थी। इसके मालिक कालीमहल निवासी राकेश और दीपक रहे। उनके अनुसार उन्हें 15 लाख रुपये मुआवजे के रूप में मिले हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 17:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dalmandi Varanasi: दालमंडी में 10 दिन बाद फिर चला प्रशासन का हथाैड़ा, रोका गया रास्ता; फोर्स तैनात #CityStates #Varanasi #DalmandiVaranasiNews #VaranasiPolice #VaranasiNews #SubahSamachar