Haldwani News: आरोपी उस्मान को पीटने के लिए दौड़े अधिवक्ता, पुलिस से धक्कामुक्की

नैनीताल में बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार ठेकेदार उस्मान को बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच लाकर यहां पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया। यहां पहुंचते ही उसे देख आक्रोशित हुए अधिवक्ता पीटने के लिए दौड़ पड़े। पुलिस ने किसी तरह बचाया। नोकझोंक व धक्कामुक्की के बीच पुलिस उसे कोर्ट रूम तक ले जा सकी। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में उप कारागार भेज दिया। वहां तक उसे त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में ले जाया गया। बालिका से दुराचार का मामला दर्ज किए जाने के कुछ देर बाद ही बुधवार देर शाम पुलिस ने मल्लीताल के रुकुट कंपाउंड के रहने वाले आरोपी उस्मान को हिरासत में ले लिया था। बाद में उसकी गिरफ्तारी की औपचारिकता भी पूरी कर ली गई थी। मल्लीताल कोतवाली के लॉकअप में बंद उस्मान को हवाले करने की मांग करती भीड़ पर पुलिस बामुश्किल नियंत्रण कर पाई थी। रात गुजरने के बाद पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने के लिए बृहस्पतिवार दोपहर हल्द्वानी के रवाना हुई। कई गाड़ियों के काफिला के साथ डेढ़ बजे पुलिस उसे लेकर हल्द्वानी के नैनीताल रोड स्थित जजी परिसर के पॉक्सो कोर्ट पहुंची। यहां भी पहले से काफी फोर्स तैनात कर दिया गया था। जैसे ही वाहन से आरोपी उस्मान को उतारा गया, अधिवक्ता उसे देखकर आक्रोशित हो गए। अधिवक्ताओं ने नारेबाजी की और उस्मान की ओर झपटे। हालांकि पुलिस तेजी से उसे लेकर कोर्ट भवन में दाखिल हो गई। मुख्य चैनल गेट पर अधिवक्ताओं की नोकझोंक व धक्कामुक्की भी हुई। बाद में बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने समझाकर सभी को शांत कराया। पॉक्सो कोर्ट में अपर जिला जज (एडीजे) सुधीर तोमर की अदालत में उसे पेश किया गया। शासकीय अधिवक्ता सुनीता भट्ट ने अपने तर्क पेश किए। आरोपी की तरफ से अधिवक्ता राजेंद्र ने तर्क रखते हुए न्यायिक अभिरक्षा का विरोध किया। विवेचक एसआई आशा बिष्ट ने शासकीय अधिवक्ता को सभी तथ्यों के बारे में बताया। बाद में एडीजे सुधीर तोमर की अदालत ने आरोपी को 14 दिन के न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश जारी कर दिया। जब तक यह कार्रवाई चली, तब तक जजी परिसर में काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। करीब तीन आरोपी के कोर्ट से बाहर निकलते ही पुलिस ने घेरा बना लिया और सुरक्षा के बीच उसे उप कारागार हल्द्वानी पहुंचाया। डॉक्टरों के पैनल की मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट भेजी दुष्कर्म का शिकार हुई बालिका का तीन डॉक्टरों के पैनल से मेडिकल परीक्षण कराया गया। तैयार की गई रिपोर्ट कोर्ट भेज दी गई। इसके साथ ही काउंसलिंग के बाद बालिका के बयान कोर्ट में दर्ज कराए गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 02, 2025, 01:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haldwani News: आरोपी उस्मान को पीटने के लिए दौड़े अधिवक्ता, पुलिस से धक्कामुक्की #CityStates #Nainital #NainitalMisdeedNews #NainitalNews #UttarakhandNews #SubahSamachar