Jind News: अधिवक्ताओं ने रखा वर्क सस्पेंड

जींद। जिला बार में बुधवार को वर्क सस्पेंड रखा गया। अधिवक्ताओं के वर्क सस्पेंड रखने के चलते अदालतों में अपने कामों के लिए आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिला बार के आह्वान पर बुधवार को अधिवक्ता प्रधान विकास लोहान के नेतृत्व में एकत्रित हुए। उन्होंने बताया कि अंबाला प्रधान की कॉल आई थी। अंबाला बार के दो अधिवक्ताओं पर एसडीओ बिजली निगम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जोकि झूठा है और पूरे हरियाणा में वीरवार को स्ट्राइक की गई है। मांग की गई है कि अंबाला के जिन अधिवक्ताओं पर मामला दर्ज किया गया है। उसे रद्द किया जाए। उन्होंने बताया कि अंबाला के अधिवक्ताओं की प्रॉपर्टी का कोई मामला विचाराधीन है। इसकी एवज में शिकायत बिजली निगम से की गई थी। बिजली निगम एसडीओ ने बिना जांच के अधिवक्ताओं पर मामला दर्ज करवा दिया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर एफआईआर को रद्द किया जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 02:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
News



Jind News: अधिवक्ताओं ने रखा वर्क सस्पेंड #News #SubahSamachar