Delhi: पूर्व CJI पर हमला करने वाले आरोपी वकील राकेश किशोर पर कोर्ट परिसर में चप्पल से हमला, लगाए धार्मिक नारे
दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां पूर्व मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर. गवई पर जूता फेंकने के आरोपी वकील राकेश किशोर पर ही चप्पल से हमला किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब राकेश किशोर कोर्ट परिसर में मौजूद थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वह धार्मिक नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में वकील राकेश किशोर पर अचानक चप्पल से हमला किया गया। हमलावर को भी वकील बताया जा रहा है। इस घटना के दौरान राकेश किशोर धार्मिक नारे लगाते हुए देखे गए। इस मामले में शाहदरा बार एसोसिएशन की ओर से कहा गया है कि उन्हें हमले को लेकर अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि हमला करने वाला व्यक्ति भी एक वकील है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 14:06 IST
Delhi: पूर्व CJI पर हमला करने वाले आरोपी वकील राकेश किशोर पर कोर्ट परिसर में चप्पल से हमला, लगाए धार्मिक नारे #CityStates #DelhiNcr #Delhi #CjiBrGavai #CourtNews #SubahSamachar
