अधिवक्ता अखिलेश दुबे केस: पिता-पुत्र की हिरासत को लेकर कयासों का दौर तेज

जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के करीबी पिता-पुत्र को पुलिस हिरासत में रखे हैं। दोनों के फोन बंद जा रहे हैं। उन्हें पुलिस ने पूर्वोत्तर राज्य जाने से ठीक दो दिन पहले हिरासत में लिया है। ये चर्चाएं हैं इन दिनों दक्षिण में तेजी से फैल रही है। वहीं, पुलिस के उच्चाधिकारियों ने हिरासत में होने की पुष्टि भी की थी लेकिन इनका नाम सार्वजनिक नहीं किया है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये पिता पुत्र हैं कौन। अखिलेश दुबे और कॉस्मोजिन पब लाउंज संचालक लवी मिश्रा के जेल जाने के बाद से उनके करीबियों में दहशत है। इनमें से कुछ शायद भूमिगत भी हो गए हैं। यही वजह है कि कोई इन्हें अधिवक्ता पिता-पुत्र बता रहा है तो कोई राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ। लोग इस प्रकरण की हकीकत जानने के लिए करीबी पुलिस कर्मियों को फोन करने से भी नहीं चूक रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 00:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अधिवक्ता अखिलेश दुबे केस: पिता-पुत्र की हिरासत को लेकर कयासों का दौर तेज #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #SubahSamachar