Bhiwani News: सर्दियों की छुट्टियों में नहीं जाएगा दिव्यांग विद्यार्थियों का एडवेंचर कैंप

भिवानी। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों का एडवेंचर कैंप अब सर्दियों की छुट्टियों में नहीं जाएगा। इसको लेकर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने पत्र जारी किया है। दरअसल पिछले दिनों परिषद ने दो से सात जनवरी तक सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों को एडवेंचर कैंप में लेकर जाने की तैयारी की थी। इसको लेकर अभिभावक नाखुश थे। कड़ाके की ठंड के चलते अभिभावक अपने बच्चों को कैंप में भेजने से इन्कार कर दिया। अभिभावकों का कहना है कि सरकार ने एक से 15 जनवरी तक सर्दी अधिक होने के कारण स्कूलों की छुट्टियां की है और ऐसे में द्विव्यांग बच्चों को दो से सात जनवरी तक कैंप में लेकर जाने का कोई औचित्य नहीं है। अगर बच्चे कैंप में जाते है तो उनका बीमार होना स्वाभाविक है। ऐसे में परिषद ने आगामी आदेशों तक कैंप को रद्द कर दिया है। प्रत्येक जिले के 40-40 दिव्यांग बच्चों को पंचकूला के भूूरी व टिक्करताल में एडवेंचर कैंप में जाना था। प्रत्येक जिले से जाने वाले बच्चों के लिए 31900 रुपये का बजट जारी किया पहले बैच में अंबाला, भिवानी, चरखी दादरी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार, जींद, झज्जर, कैथल और कुरुक्षेत्र के 440 दिव्यांग बच्चे पंचकूला के भूरी के लिए रवाना। दूसरे बैच में करनाल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत, पलवल, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत और यमुनानगर के 440 बच्चे एनएसी चंडीगढ़ से टिक्करताल के लिए जाने थे। वहीं, स्पेशल एजुकेटर विजय शर्मा ने बताया कि द्वियांग बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें भ्रमण स्थल पर लेकर जाने की योजना अच्छी है। मगर इस समय ठंड अधिक रहती है जिसके कारण बच्चों को बीमार होने का डर बना था। द्विव्यांग बच्चों के अभिभावक उन्हें कैंप में भेजने से मना कर रहे थे। अब विभाग ने इसे आगामी आदेशों तक रद्द करने का सराहनीय फैसला लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 22:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhiwani News: सर्दियों की छुट्टियों में नहीं जाएगा दिव्यांग विद्यार्थियों का एडवेंचर कैंप #BhiwaniNews #Bhiwani #BhiwaniEducationNews #HaryanaSchoolEducationProjectCouncilHasReleasedTheInformation #HaryanaSchoolEducation #AdventureCampOfDifferently-abledStudentsWillNotGoDuringWinterHolidays #SubahSamachar