Kullu News: बर्फ के बीच एडवेंचर... कोकसर में बंजी रॉकेट में उड़ रहे सैलानी

स्किडू राइडिंग के अलावा ट्यूब स्लाइडिंग का भी लुत्फ उठा रहे सैलानीफोटो सहित कश्मीर की बुकिंग रद्द, मनाली और लाहौल में लगी रौनक रतन कटोच सिस्सू (लाहौल-स्पीति)। दो माह बाद पिछले दिनों पर्यटकों के लिए खुला कोकसर में सैलानी बंजी रॉकेट में उड़ रहे हैं। सैलानी इन दिनों कोकसर और ग्रांफू में बर्फ से लकदक पहाड़ियों की खूब मौज मस्ती कर रहे हैं। कोकसर में पर्यटक एडवेंचर के लिए प्रसिद्ध बंजी रॉकेट में सैलानी रस्सी के सहारे उड़ते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि जोरबिंग बॉल में बैठकर लुढ़कते हुए ऊपर से नीचे कूद रहे हैं। वहीं, स्किडू राइडिंग कर सैलानी ढलान पर चक्कर लगाते हुए आनंद ले रहे हैं। घाटी में पहुंचकर पर्यटक बर्फ की मस्ती के साथ एडवेंचर कर अपने सफर को यादगार बना रहे हैं। इसके अलावा ट्यूब स्लाइडिंग में भी सैलानियों को अपनी आकर्षित कर रही है। एटीवी यूनियन के प्रधान आशीष ने बताया कि कोकसर से आगे बैरिकेड लगने के बाद सैलानी अब अधिक बर्फ देखने की चाह में एटीबी में सवार होकर ग्रांफू का रुख कर रहे हैं। कोकसर से लेकर ग्रांफू तक पर्यटकों को दो से तीफ फीट बर्फ मिल रही है, जबकि यहां पहाडि़यां पूरी तरह से बर्फ से लिपटी हैं। सैलानी यहीं से रोहतांग दर्रा की पहाड़ी का दीदार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कश्मीर बंद होने के बाद सैलानी का रुख अब मनाली और लाहौल की तरफ हो रहा है। कारोबारियों को अब मई और जून का सीजन बहुत ही अच्छे तरह से गुजरने की उम्मीद है। वहीं स्नो ड्रेस के कारोबार करने वाले पासंग और नीमा नवांग ने बताया कि बर्फ के चादर पर मस्ती करने के लिए ऊपर से नीचे उतरने के लिए सैलानी स्नो ड्रेस का खूब प्रयोग कर रहे हैं। कोसकर में यॉक सवारी का आनंद लेते सैलानी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 29, 2025, 18:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: बर्फ के बीच एडवेंचर... कोकसर में बंजी रॉकेट में उड़ रहे सैलानी #AdventureAmidstSnow...TouristsFlyingInBungeeRocketInKoksar #SubahSamachar