Chandigarh-Haryana News: हिंदी और अर्थशास्त्र की परीक्षा के लिए पांच अगस्त से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश-पत्र

चंडीगढ़। उच्च शिक्षा विभाग में हिंदी और अर्थशास्त्र के लिए परीक्षा (स्क्रीनिंग टेस्ट) 10 अगस्त को सुबह के सत्र में आयोजित होगी। दोनों ही विषयों की परीक्षा सहायक प्रोफेसर (कॉलेज संवर्ग) के लिए होंगी। हरियाणा लोक सेवा आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर 5 अगस्त से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।लोक सेवा आयोग ने परीक्षार्थियों को निर्देश दिए कि आयोग की वेबसाइट http://hrrsc.eov.in पर दिए लिंक से अपने प्रवेश पत्र पांच अगस्त से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद प्रवेश पत्र ए4 साइज के कागज पर प्रिंट आउट निकलवाकर साथ में लाना होगा होगा। ताकि परीक्षा के दाैरान परीक्षार्थियों की तस्वीर और अन्य ब्योरे के सत्यापन में आसानी हो सकें। आयोग ने सख्त हिदायत दी कि जिन उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र छोटे आकार के और अस्पष्ट तस्वीरें, हस्ताक्षर वाले होंगे। उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 31, 2025, 20:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh-Haryana News: हिंदी और अर्थशास्त्र की परीक्षा के लिए पांच अगस्त से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश-पत्र #AdmitCards #Hindi #EconomicsExams #SubahSamachar