Nainital News: आईटीआई में अगले साल से अप्रैल से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया

हल्द्वानी। आईटीआई में अगले साल अप्रैल से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। प्रवेशार्थियों की हर वर्ष घटती संख्या के कारण इसमें बदलाव किया गया है। अभी तक जून से दाखिले की प्रक्रिया शुरू होते आई है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से युवा दूरी बनाते जा रहे हैं। इस बार 27 जून से 20 जुलाई तक एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए। प्रदेश के सौ से अधिक संस्थानों में 9656 सीटों के सापेक्ष फिलहाल 2193 दाखिले ही हो पाए हैं। संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण कुमाऊं मंडल मयंक अग्रवाल ने बताया कि आईटीआई का सत्र अगस्त से जुलाई तक चलता है। प्रवेश की प्रक्रिया जून में हर वर्ष शुरू होती है। अब अगले साल से अप्रैल से दाखिले की प्रक्रिया को शुरू करने की कवायद चल रही है। इससे प्रवेशार्थियों की संख्या में इजाफा होगा। उन्हें दाखिले में शामिल होने के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 02:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nainital News: आईटीआई में अगले साल से अप्रैल से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया #AdmissionProcessInITIWillStartFromAprilNextYear #SubahSamachar