Muzaffarnagar News: अटल आवासीय विद्यालय में एक अप्रैल से होंगे प्रवेश

प्रदेश के मुख्य सचिव के आदेश के बाद डीएम ने ली बैठकसंवाद न्यूज एजेंसीमुजफ्फरनगर। जानसठ के गांव नंगला बुजुर्ग में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय को एक अप्रैल से संचालित किया जाएगा। डीएम सीबी सिंह ने निर्माण एजेंसी और संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर 31 मार्च से पहले सभी कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने इस संबंध में डीएम को सभी तैयारियां पूरी कराने के निर्देश दिए। इस आधार पर डीएम ने निर्माण एजेंसी लोनिवि के अधिकारियों और संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। डीएम सीबी सिंह ने निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि 31 मार्च से पहले अटल आवासीय विद्यालय में मुख्य गेट, सीवर, इलेक्ट्रिक पैनल के लिए सब स्टेशन, स्कूल बिल्डिंग पर शिखर डोम का कार्य, अंडर ग्राउंड वाटर टैंक, छात्रावास में ममटी, फिनिशिंग एवं प्लम्बिंग आदि सभी कार्य पूरे हो जाने चाहिए। एएलसी प्रतिभा तिवारी को निर्देश दिए कि वे बच्चों के प्रवेश और मान्यता आदि की तैयारी पूरी कराएं। बैठक में पीओ नेडा भजन सिंह, बीएसए शुभम शुक्ला, जिला उद्यान अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: अटल आवासीय विद्यालय में एक अप्रैल से होंगे प्रवेश #AdmissionInAtalResidentialSchoolWillBeFromApril1 #SubahSamachar