यूथ::: पॉलीटेक्निक कॉलेजों में दाखिले की दूसरी काउंसलिंग शुरू, 26 जुलाई तक भरें विकल्प
पॉलीटेक्निक कॉलेजों में दाखिले की दूसरी काउंसलिंग शुरू, 26 जुलाई तक भरें विकल्पउटावड़ में 330 और मंडकौला में 300 सीटों पर होंगे दाखिले, 28 को आएगा रिजल्टसंवाद न्यूज, हथीन।हरियाणा के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेजों में दाखिले को लेकर दूसरी ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहली काउंसलिंग में शेष रह गई सीटों को भरने के लिए यह प्रक्रिया शुरू की गई है। अभ्यर्थी 26 जुलाई रात 11:59 बजे तक अपने कोर्स विकल्प ऑनलाइन भर सकते हैं।राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज उटावड़ में 330 और मंडकौला कॉलेज में 300 सीटों पर दाखिले होने हैं। मंडकौला के प्रधानाचार्य प्रताप सिंह चेची ने जानकारी देते हुए बताया कि विकल्प भरने के बाद उन्हें लॉक करना जरूरी है। दूसरी काउंसलिंग का सीट आवंटन परिणाम 28 जुलाई शाम 5 बजे घोषित किया जाएगा। इसके बाद जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित होगी, उन्हें 29 जुलाई सुबह 10 बजे से 1 अगस्त शाम 4 बजे तक संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। अगर कोई अभ्यर्थी तय समय में रिपोर्ट नहीं करता, तो उसकी आवंटित सीट स्वतः ही रद्द मान ली जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 16:20 IST
यूथ::: पॉलीटेक्निक कॉलेजों में दाखिले की दूसरी काउंसलिंग शुरू, 26 जुलाई तक भरें विकल्प #Admission #SubahSamachar