Auraiya News: गणतंत्र दिवस को लेकर प्रशासन सतर्क, रेलवे स्टेशन पर गश्त कर की चेकिंग

दिबियापुर (औरैया)। गणतंत्र दिवस को लेकर प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए रविवार को फफूंद रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्धों से पूछताछ की गई। रविवार शाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचे एएसपी शिष्यपाल, सीओ प्रदीप कुमार, थाने दिबियापुर के प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक रजनीश राय आदि ने प्लेटफार्मों पर गश्त की। मेटल डिटेक्टर की मदद से संदिग्ध सामान चेक किया। संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ की। एएसपी शिष्यपाल ने रेलवे पुलिस को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। आरपीएफ थाना प्रभारी रजनीश राय के अनुसार ट्रेनों में भी चेकिंग अभियान चलाया गया। यात्रियों को यात्रा के दौरान जागरूक रहने के लिए कहा गया। बताया कि रास्ते में किसी अनजान से कोई खाने पीने की सामग्री न लें। इसमें जहरीला पदार्थ भी हो सकता है। साथ ही रेलवे स्टेशन और ट्रेन में कोई संदिग्ध वस्तु दिखने पर तुरंत इसकी सूचना रेल पुलिस को देने के लिए कहा गया है। अभियान लगातार जारी रहेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Auraiya News: गणतंत्र दिवस को लेकर प्रशासन सतर्क, रेलवे स्टेशन पर गश्त कर की चेकिंग #26JanuaryBhashan #Checking #RailwayStation #Auraiya #SubahSamachar